रामपुर, अगस्त 6 -- रामपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व को लेकर बाजार में राखी की दुकानें सज गई है। शहर के मिस्टन गंज, नया गंज, पुराना गंज,सिविल लाइंस सहित ज्वाला नगर में राखी की दुकानें लग गई है। दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियां बिक रही है। सेंथेटिक राखी से लेकर सिल्वर और गोल्ड की राखी भी बाजारों में उपलब्ध हैं। ज्वाला नगर स्थित दुकानदार रमेश ने बताया कि बाजार में अधिकतर दुकानों पर राखी की बिक्री शुरू हो गई है। राखी खरीदने के लिए महिलाएं पहुंचने लगी हैं। इस समय बाजार में पांच रुपये से लेकर चार सौ रुपये तक की राखी उपलब्ध हैं। जड़ी राखी, डोरी राखी, लुंबा राखी, क्डिस राखी और टाय राखी शामिल हैं। इन सभी राखियों में डोरी और जड़ी राखी की बिक्री अधिक हो रही है। इस समय लोगों की डिमांड पर चांदी की राखी भी उपलब्ध है। दुकान में चांदी की राखी के तरह-तरह के डिजा...