लखनऊ, मई 1 -- मलिहाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत कसमंडी कला गांव का गुरुवार को जिला रोजगार अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। कई दुकानों के आसपास गंदगी को देखकर उन्होंने स्वच्छता को लेकर लोगों को ताकीद किया। जिला रोजगार अधिकारी समेत अन्य अधिकारी स्वच्छता अभियान की सच्चाई जानने गांव पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे बनी दुकानों पर गंदगी देखकर उन्होंने दुकानदारों को कूड़े का सही ढंग से निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान वीडीओ संजय गिरी, प्रधान पति संजय साहू व रोजगार सेवक अजय व ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...