पलामू, दिसम्बर 29 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। हरिहरगंज नगर पंचायत शहरी क्षेत्र में सोमवार को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर रोक को सख्ती से लागू करने को लेकर सिटी मैनेजर नजीबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानों पर कड़ी कार्रवाई की गई। जांच के क्रम में संतोष कुमार की दुकान में सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर दुकान को तत्काल सील कर दिया गया।आठ दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग और बिक्री करते पाए जाने पर कुल 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जुर्माना जिन दुकानदारों पर लगाया गया,उनसभी को भविष्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की चेतावनी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...