सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- ओबरा,हिंदुस्तान संवाद। आगामी त्योहार दीपावली,धनतेरस व छठ महापर्व को देखते हुए रविवार को प्रभारी विजय चौरसिया की अध्यक्षता में नगर के समस्त आभूषण विक्रेताओं के साथ ही अन्य व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी ने सभी व्यापारियों सहित आभूषण विक्रेताओं को अपनी दुकानों के सामने सीसी कैमरा लगवाने की हिदायत दी। थाना प्रभारी ने श्रीराम मंदिर गली में मुख्य गेट के दोनों ओर कैमरा लगवाने के लिए व्यापारियों से कहा। उन्होंने कहा कि प्रमुख त्यौहारों के मद्देनजर नगर में शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना ही मेरा ध्येय है। कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। किसी भी कीमत पर नगर को शांतिपूर्ण रखते हुए अपराधों पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर की सुरक्षा के...