मोतिहारी, नवम्बर 29 -- मोतिहारी, हि प्र। डॉ राधाकृष्णन सभागार में शनिवार को डीएम सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक हुई । विधायक प्रमोद कुमार, विधायक कल्याणपुर सचिंद्र प्रसाद सिंह के अलावा सभी विधायकों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए। विधायक प्रमोद कुमार बताया कि किसान सलाहकार पंचायत में उपस्थित नहीं रहते हैं जिसके कारण किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं होता है । जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसान सलाहकार प्रतिदिन पंचायत कृषि कार्यालय में ससमय उपस्थित होते हैं और उनकी उपस्थिति का अनुश्रवण किया जाता है। साथ ही खुदरा उर्वरक के पॉस का स्टॉक प्रतिदिन विभागीय ग्रुप के माध्यम से प्रेषित किया जाता है। विधायक कल्याणपुर सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि थोक उर्वरक विक्रेता एवं खुदरा उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठ...