मैनपुरी, फरवरी 19 -- नगर पंचायत बरनाहल में निर्मित कराई गई 14 दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया में मनमानी की जा रही है। यह आरोप पूर्व प्रधान संजीव कुमार ने लगाया है और डीएम को शिकायती पत्र दिया है। डीएम ने एसडीएम से शिकायत की जांच कराने और निष्पक्ष आवंटन कराने के निर्देश दिए हैं। संजीव कुमार का कहना है कि चेयरमैन बरनाहल ने 5 महीने पहले 14 नई दुकाने बनाई लेकिन अब इनका आवंटन रिश्तेदारों व परिवार के लोगों को किया जा रहा है। आवंटन की प्रक्रिया खुली बोली के जरिए कराई जाए, ताकि नगर पंचायत को अपेक्षित राजस्व मिल सके। इस संबंध में चेयरमैन शशि गुप्ता का कहना है कि शिकायत सही नहीं है। दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया अभी शुरू भी नहीं हुई है। जो भी मानक है उनका पालन कराकर दुकानों का आवंटन कराया जाएगा। इसमें कोई भी भेदभाव नहीं होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...