शामली, जून 12 -- किसान देवेंद्र सिंह की हत्या में पुलिस ने भले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन अभी कई सवाल उठ रहे हैं। घटनास्थल से 32 बोर के तीन कारतूस के खोखे बरामद हुए, जो पेशेवर अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पिस्टल का संकेत देते हैं। बावजूद इसके, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल पुलिस के हाथ नहीं लगी। हत्या की वजह दुकानों का विवाद था या कोई गहरी साजिश, इस पर पुलिस चुप्पी साधे हुए है। हमलावर किस रास्ते से आए और घटना के बाद कहां गायब हुए, इसका भी कोई सुराग नहीं मिला। दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद पुलिस के सामने हत्याकांड के पीछे की पूरी सच्चाई उजागर करने की बड़ी चुनौती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...