मुरादाबाद, जुलाई 11 -- पंचायतों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की दिशा में जिला पंचायत ने कवायद शुरू कर दी है। शासन की ओर से मिले कार्य को अमल में लाने के लिए जिला पंचायत की टीम ने चालू वित्तीय वर्ष में तीन करोड़ 90 लाख रुपये जुटाने का ताना-बाना बुन दिया है। अभी जिला पंचायत की जनपद के विभिन्न स्थानों पर कुल 82 दुकानें हैं, जबकि टैक्स, दुकान किराया और लाइसेंस से विभाग की आमदनी होती है। खेती योग्य भूमि भी राजस्व संग्रह का आधार है। साल 2024- 25 में तीन करोड़ 17 लाख की जगह तीन करोड़ 39 लाख रुपये आमदनी करने वाले विभाग के अधिकारी नए लक्ष्य को लेकर भी आश्वस्त हैं। चालू वर्ष की पहली तिमाही में एक करोड़ 19 लाख का राजस्व विभाग के खाते में आ गया है। नए लक्ष्य को हासिल करने के लिए दुकानों के किराये में हर तीसरे साल शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव पर प्रभा...