दरभंगा, जनवरी 20 -- लहेरियासराय। प्रदेश भाजपा नेता सह व्यवसायी अशोक नायक पर लाठीचार्ज के विरोध में उप नगर आयुक्त के विरोध में सोमवार को प्रदर्शन किया गया। वे पटना उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करने की भी मांग कर रहे थे। प्रदर्शन में शामिल दुकानदार डाकबंगला से चट्टी चौक तक पहुंचे। दुकानदारों ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना कर उप नगर आयुक्त ने बीके रोड की चार दुकानों को बुलडोजर से तोड़ दिया। चारों दुकानदारों के दुकान में रखे सामान का नुकसान हो गया। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें दर्जनों दुकानदार चोटिल हो गये। उनका इलाज डीएमसीएच में किया गया। उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि पहले सभी दुकानदारों को नया बाजार बनाकर देना है, फिर दुकानों तोड़नी है। उप नगर आयुक्त ने काउंटर एफिडेविट में छह माह का समय लिया था, पर वह पूर...