अलीगढ़, जून 30 -- अतरौली, संवाददाता। नगर पालिका परिषद की 33 दुकानों को खाली कराने के लिए जारी किए गए नोटिसों की अवधि में दो दिन का समय बचा है। इधर नगर पालिका परिषद की नवागत ईओ आज सोमवार को आने की उम्मीद है। प्रशासन की ओर से दुकानों को खाली कराने के लिए सभी औपचारिता पूरी कर ली है। इधर पता चला है कि दुकानदार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये है। दुकानदारों का कहना है कि नियमों के तहत दुकानों का आवंटन हुआ है। इसलिए दुकानों को खाली कराना न्याय संगत नहीं है। नगर पालिका परिषद की ईओ वंदना शर्मा ने दुकानों को खाली कराने के लिए दस दिन का नोटिस जारी किया है। मगर ईओ वंदना शर्मा का स्थानान्तरण हो जाने के कारण अब नयी ईओ का इंतजार किया जा रहा है। एसडीएम मोहम्मद अमान की ओर से ईओ को नोटिस भी दिया गया है, जिसमें दुकानों को खाली कराने को लेकर हो रही विलंबता पर नाराज...