रुद्रपुर, जून 6 -- नानकमत्ता। सुनखरीकला में महिला दुकानदार से हुई लूट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले हैं। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुष्पा देवी पत्नी घनश्याम निवासी सुनखरी कलां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि एक जून को उसकी परचून की दुकान में उसका बेटा कार्तिक बैठा था। दो अज्ञात व्यक्ति दुकान पर पहुंचे। दुकान में किसी बड़े को नहीं देख बंदूक दिखाकर गल्ले से गड्डी बनाकर रखे 14 हजार और दुकान की बिक्री की सात-आठ सौ रुपये की नगदी लूट ले गये। पुलिस ने गुरुवार को तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...