गोरखपुर, जनवरी 19 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के मुंडेरा बाजार वार्ड संख्या 9 में 31 दिसंबर की रात में हुई मारपीट की घटना में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मुंडेरा बाजार निवासी राजू मोदनवाल का कहना है कि वह ठेले पर मिठाई की दुकान करते हैं। दुकान बंद कर रात करीब 11:50 बजे घर पहुंचे थे। आशीष कुमार वर्मा ने बिना किसी कारण गाली देते हुए मारपीट करने लगा। शोर सुनकर बीच-बचाव में पहुंचे हिमांशु जायसवाल को भी चोटें आईं। पुलिस ने आशीष कुमार वर्मा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...