बदायूं, जुलाई 26 -- गल्ला मंडी के गेट के पास कंफेक्शनरी की दुकान पर कुछ दबंगो ने मामूली बात पर 23 जुलाई की रात दुकानदार के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मोहल्ला संख्या दो निवासी सुमित की गल्ला मंडी गेट के पास कंफेक्शनरी की दुकान है। बुधवार को कुछ लोगों से उसकी मामूली बात पर कहासुनी हो गई। जिसके बाद 23 जुलाई की रात करीब नौ बजे हिमाशुं तोमर उर्फ लाला ठाकुर समेत मोहल्ला संख्या पांच के कई लोगों ने दुकान पर आये और गालीगलौज करते हुये सुमित को लात घूसों व डंडों से मारा पीटा है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सुमित की शिकायत पर हिमांशु समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...