सीतापुर, मई 11 -- सीतापुर। मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिठौली में एक व्यापारी ने मारपीट कर 25 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाते थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित देवेन्द्र कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दुकान पर आधा दर्जन लोग आ पहुंचे। व्यापारी से मारपीट कर 25 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ने सात नामजद और सात अज्ञात व्यक्तियों पर आरोप लगाया कि उनकी दुकान पर आए। बाहर खींचकर मारने के लिए उकसाया। घटना के दौरान एक आरोपी ने तमंचा निकालकर तान दिया। आरोपियों ने दुकान से दिनभर की बिक्री के लगभग 25 हजार रुपए छीन लिए। मिश्रिख कोतवाली पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है। प्रथम दृष्ट्या मारपीट की घटना प्रतीत हो रही है। जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...