हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- चेहराकलां, संसू। कटहरा थाना के करहटिया बुजुर्ग गांव में स्थित ग्रामीण चौक के पास सीएसपी संचालक एवं किराना दुकानदार दोनों भाई के साथ पड़ोसियों ने मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया। इस दौरान पिता के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना 24 नवंम्बर की है। जिसमें कटहरा थाना पुलिस ने एक महिला समेत सात लोगों को आरोपित किया है। इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि 25 नवंम्बर को करहटिया बुजुर्ग गांव निवासी विन्देश्वर राय ने जख्मी हालत में नगर थाना पुलिस के समक्ष फर्द बयान दर्ज करायी है। जिसमें बताया है कि गांव में स्थित चौक के समीप अविनाश कुमार सीएसपी एवं इन्द्रजीत कुमार किराना खोल रखा है। जहां पड़ोसी सुरेश राय, सुनील राय एवं रामसेवक राय समेत सात लोगों ने सीएसपी दुकान में घुसकर अविनाश कुमार के साथ म...