गोरखपुर, अक्टूबर 5 -- गोरखपुर। कैंट थाना पुलिस ने दुकानदार से मारपीट करने के आरोपित रमन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि रमन पर 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या की कोशिश, रंगदारी और धमकी जैसे मामले शामिल हैं। 23 सितंबर को राजघाट क्षेत्र के दुकानदार सूर्यदेव यादव का रमन और उसके साथियों ने पिटाई की थी। इस मामले में पहले दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि तीन अब भी फरार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...