फिरोजाबाद, नवम्बर 22 -- फरिहा। फरिहा थाना क्षेत्र में स्वेटर बदलने को लेकर एक युवक का दुकानदार से विवाद हो गया। युवक ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी और रुपये लूटने का आरोप लगाया है। युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। नई बस्ती निवासी पाश गुप्ता रेडिमेड का काम करते हैं। उनकी राधे कृष्ण रेडीमेड स्टोर के नाम से दुकान है। उसकी दुकान पर शनिवार की शाम एक युवक अपने साथी के साथ दुकान पर आया। वह एक स्वेटर वापस करने की कह रहा था। दुकानदार उस समय बिक्री के रुपए गिन रहा था। दुकानदार ने युवक से कुछ देर रुकने को कहा। इस बात को लेकर दुकानदार का युवक से विवाद हो गया। युवक ने दुकानदार के थप्पड़ मार दिया। दुकानदार का आरोप है तभी युवक उसके हाथ से रुपये छीन कर भागने लगा। उसको पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। दुकानदार का कहना है कि उसके 10 से 15 हजार रुपए छीन लिए थे...