लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 14 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कोरैया में किराना दुकानदार के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाना में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताते हैं कि ग्राम कोरैया निवासी निकुंज पुत्र राकेश कुमार अपनी किराने की दुकान पर बैठे थे। उसी समय पड़ोस में कुछ लोग ताश के पत्ते खेल रहे थे। इसी दौरान विपक्षी लालजी पुत्र कंवर, रामनरेश पुत्र कंवर, राजू पुत्र रामनरेश और रामभजन पुत्र प्यारे ने निकुंज के भाई से कहासुनी के बाद उसे धक्का देकर गिरा दिया। मना करने पर विपक्षी नाराज होकर अपने घर चले गए, लेकिन कुछ देर बाद सभी एकजुट होकर निकुंज के घर पहुंचे और लाठी-डंडों व कांटों से हमला कर दिया। हमले में पीड़ित के सिर व शरीर पर चोटें आईं। पीड़ित निकुंज ने थाना हैदराबाद में तहरी...