उरई, दिसम्बर 3 -- कालपी। नगर के मुख्य बाजार टरनंनगंज की मूंगफली मंडी में लाठी, डंडे तथा हॉकी से मारपीट करने कर दी गई जिसमें दुकानदार घायल हो गया। पीड़ित व्यक्ति के द्वारा दो नामजद व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित दुकानदार दीपू गुप्ता निवासी मोहल्ला टरनंनगंज कालपी ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर बताया कि 02 दिसंबर की दोपहर को दो लोग कमाल का फर्जी बिल को लेकर विवाद करने लगे। इसी बात को लेकर आरोपी भड़क गए तथा आरोपियों ने लात, घूस व लाठी डंडे तथा हाकी से हमला कर दिया। इस मारपीट के दौरान उसके शरीर में चोटे आई हैं। पीड़ित के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में चोटों का इलाज कराया गया। कोतवाली पुलिस के द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर के जाच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...