गंगापार, जून 23 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नौढि़या उपरहार निवासी जियालाल पुत्र राजकिशोर के साथ बुधवार की रात उच्चकों ने दुकानदार व उसके परिवार के साथ मारपीट की एवं दुकानदार का ठेला पलट दिया। उसमें रखा हजारों का सामान खराब हो गया है। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मजदूरी करता है और शाम को अपने पुत्र के साथ मिलकर गांव में ठेलिया लगाकर अपना व बच्चों का जीवन यापन करता है। बुधवार रात उसका पुत्र गांव में ही दुकान लगाया था तभी गांव के ही कुछ लोग दुकान में आए और लड़के से आमलेट व अंडा लेकर खाया। पैसा मांगने पर उन लोगों ने उसको व बेटे को गाली देते हुए मारपीट करने लगे एवं ठेला पलट दिया। उसमें रखा सारा सामान खराब हो गया। शंकरगढ़ पुलिस प्रार्थना पत्र लेकर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...