गोरखपुर, नवम्बर 21 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम सभा रामपुर कैथवलिया में डिजिटल भुगतान को लेकर शुरू हुआ विवाद दुकानदार की पिटाई तक पहुंच गया। पीड़ित महेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दो दिन पहले सोनू गौड़ उसकी दुकान पर आया और फोन पे के माध्यम से जबरन रुपए ट्रांसफर कर नकद राशि मांगने लगा। महेंद्र के पास पैसे न होने पर उसने मना किया तो आरोप है कि सोनू ने सरिया, लात-घूसों से हमला कर उसे घायल कर दिया। पीड़ित के थाने पहुंचने पर पुलिस ने आरोपी सोनू गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...