गुड़गांव, दिसम्बर 20 -- गुरुग्राम। पटौदी के एक मेडिकल स्टोर संचालक को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने का झांसा देकर साइबर जालसाजों ने उनके खातों से Rs.पौने चार लाख रुपये निकाल लिए। साइबर थाना मानेसर पुलिस ने शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पटौदी के वार्ड-13 निवासी श्याम सुंदर श्याम मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं। पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 दिसंबर को उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताते हुए उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया। श्याम सुंदर के पास चार अलग-अलग बैंकों के क्रेडिट कार्ड थे, इसलिए वे आरोपी की बातों में आ गए। ठग ने तकनीकी मदद के बहाने पीड़ित को बातों में उलझाया और उनके मोबाइल की स्क्रीन शेयर अपने पास कर ली। जैसे ही पीड़ित ने ठग के बताए अनुसार ऐप इंस्टॉ...