फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 5 -- फर्रुखाबाद। दुकानदार से झगड़ा कर मारपीट की इसमें तीन लोग घायल हो गए घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गई है । थाना नवाबगंज के गांव उखरा निवासी विश्वनाथ शर्मा की नवाबगंज मोहम्दाबाद रोड पर लकड़ी फर्नीचर की दुकान है। दुकान पर विश्वनाथ शर्मा के भाई राजवीर व पिता बैठकर अपना फर्नीचर का कार्य कर रहे थे। नया गनीपुर निवासी युवक अपने भाई के साथ आकर ग्राहक सम्बन्धी बातें करने लगा। बातों ही बातों में युवक व उसका भाई विश्वनाथ शर्मा को गाली गलौज करने लगा। विश्वनाथ शर्मा ने गाली गलौज का विरोध किया। तो युवक व उसका भाई विश्वनाथ शर्मा को लाठी डंडों से मारपीट करने लगा। विश्वनाथ को बचाने आए भाई राजवीर व पिता दिवारी लाल को भी लाठी डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट में विश्वनाथ शर्मा व भाई राजवीर घायल हो गए। पिता दिवारी लाल को भी चोटें ...