मोतिहारी, सितम्बर 25 -- रामगढ़वा । थाना क्षेत्र के बेला चौक के किराना दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद को मोटरसाइकिल से आए तीन अपराधियों ने कट्टा दिखाकर करीब 35 सौ रुपए छीन फायर करते हुए फरार हो गए । यह घटना मंगलवार की रात्रि करीब 9 बजे की है । घटना की सूचना मिलते हीं थाना के थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दिया । किराना दुकानदार वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी करीब 9 बजे दुकान बढ़ाकर अपने घर जाने वाले हीं थे कि की तीन अपराधी आ गए। मोटरसाइकिल सवार दुकान पर आए । जिसमें से एक अपराधी शिखर की मांग किया तो मेरे द्वारा बोला गया कि अभी शिखर नहीं है । इतने हीं में पेंच से कट्टा निकालकर मेरे पर तान दिया उसके बाद गला में हाथ लगाकर जितना पैसा था निकालकर सगौली की तरफ फरार हो गया । उसके बाद थानाध्यक्ष को फोन कर जानक...