रुद्रपुर, सितम्बर 28 -- रुद्रपुर। खेड़ा वार्ड 17 स्थित रॉयल टेलिकॉम की दुकान पर शनिवार को हुए हमले के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फरीद अली पुत्र अफसर अली ने चौकी रम्पुरा में तहरीर दी कि खेड़ा निवासी अरबाज पुत्र फरीद बाबा ने लगभग पांच माह पहले उनकी दुकान से तीन हजार रुपये उधार लेकर सैमसंग मोबाइल फोन लिया था। कई बार मांगने के बावजूद पैसे न लौटाए जाने पर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि जब उन्होंने अरबाज से रकम वापस मांगी तो अरबाज अपने भाई सलमान, पिता फरीद बाबा और कुछ साथियों के साथ तमंचा, तलवार और अन्य धारदार हथियार लेकर दुकान पर आया और हमला कर दिया। हमले में उनके भाई इमरान के हाथ में फैक्चर हुआ, जबकि इरफान के सिर, होंठ और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया ...