बलिया, जून 5 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। मोबाइल की दुकान पर हुए विवाद के बाद दबंगों ने दुकानदार भाइयों पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। दोनों को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ितों ने लूट का भी आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। उभांव थाना क्षेत्र के कुंडैल नियामतअली निवासी 27 वर्षीय सुलेमान की कस्बा के इमिलिया मार्ग मोबाइल की दुकान है। बुधवार की रात उसका बड़ा भाई29 वर्षीय फहद भी दुकान पर मौजूद था। बताया जाता है कि इस दौरान पहुंचे कुछ युवकों से दोनों भाइयों का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बीच बदमाशों ने दोनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में फहद की नाक कट गई और वह बेहोश हो गया। उसको बचाने के प्रयास में सुलेमान भी जख्...