फरीदाबाद, फरवरी 20 -- पलवल, संवाददाता। शादी में कन्यादान कर लौट रहे दुकानदार के सिर पर रॉड से हमला कर उसकी बाइक को लूटकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। चांदहट थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। चांदहट थाना प्रभारी सुंदरपाल के अनुसार, राजीव नगर पलवल निवासी सतपाल ने दी शिकायत में कहा है कि उसने राजीव नगर में परचून की दुकान है। वह दुकान को बंद करके ग्रीन वेल्ली बैंक्वेट हॉल में एक शादी समारोह में कन्यादान करने के लिए गया था। वहां से लौटते समय जब उसकी बाइक पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर किठवाड़ी नहर के निकट कनक वाटिका मोड़ पर पहुंची तो उसने बाइक को धीमा कर लिया। इसी दौरान दो लड़के आए और उसके सिर पर डंडा और रॉड से पीछे से हमला कर दिया, जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसने शोर मचाया तो आरोप...