मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- नागफनी थाना क्षेत्र में एस कुमार चौराहे पर शुक्रवार को दबंगों ने दुकानदार पर हमला कर उसे घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और तीन-चार अज्ञात पर केस दर्ज किया है। थाना नागफनी के मोहल्ला डहरिया निवासी मोहम्मद आजम दुकान चलाते हैं। आजम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वह बाजार से दुकान के लिए सामान खरीद कर दुकान जा रहा था। रास्ते में एस कुमार चौराहे पर पहुंचा तभी चार-पांच लड़कों ने घेर लिया। आरोपियों ने किसी नुकीली वस्तु से मोहम्मद आजम पर हमला कर दिया। मारपीट कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित के अनुसार आरोपियों में एक दौलतबाग की मठ वाली गली का रहने वाला इरशाद था, जबकि अन्य आरोपियों को वह नहीं जानता। एसएचओ नागफनी सुनील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लि...