लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी थाना क्षेत्र में करीब दो दर्जन लोगों ने एक दुकानदार पर रॉड व बेल्ट से हमलाकर घायल कर दिया और उसकी दुकान में भी तोड़फोड़ की। सिर पर वार से दुकानदार बेहोश हो गया। आरोप है कि हमलावर गल्ले से रुपये भी लूट ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। बीबीडी क्षेत्र के तिवारीगंज के हिमसिटी निवासी अविनाश कुमार ने बताया कि चार दिसंबर को वह तिवारीगंज स्थित हनुमान मार्केट में अपनी दुकान पर थे। इस दौरान हरीश कनौजिया, टोबो रावत व रोहित सहित करीब 20 लोग उनकी दुकान पर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज की तो पीड़ित ने विरोध किया। इसपर आरोपियों ने अविनाश पर लोहे की रॉड और बेल्ट से हमला कर उन्हें बुरी तरह पीट दिया। हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ की और गल्ले से सात हजार रुपये भी लूट लिए। पीड़ित ने बुधवार को बीबीडी...