हापुड़, नवम्बर 26 -- हापुड़ के कासमपुरा निवासी सौरभ ने बताया कि वह केक बिक्री करने का काम करता है। दो दिन पूर्व वह नगर के एक व्यापारी की दुकान पर केक देने के लिए आया था। वहां पर केक के एक हजार रुपये के बजाए 500 रुपये दिए। पीड़ित ने शेष रुपये देने की बात कहीं तो आरोपी ने उनके साथ अभद्रता की। पीड़ित ऐसा करने से मना किया तो आरोपी ने उससे अंजाम भुगताने की धमकी दी। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...