बिजनौर, अप्रैल 17 -- गांव कुम्हैड़ा में बुधवार दोपहर परचून की दुकान पर सामान लेने आए दो बाइक सवार युवकों की पैसे लेने देने पर व्यापारी से कहासुनी हो गई। आरोप है कि गुस्साए युवकों ने तमंचे की बट मारकर व्यापारी को घायल कर दिया और जान से मारने की नियत से उस पर चार पांच फायर भी झोंके। लोगों को आता देख आरोपी युवक भाग गए। घायल व्यापारी ने एक नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव गनौरा निवासी दोनों सगे भाई अरविंद और कपिल ने गांव कुम्हैड़ा अड्डे पर परचून की दुकान कर रखी है। दुकानदार कपिल कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार बुधवार दोपहर के समय उनकी दुकान पर गांव शादीपुर जौना निवासी राजन और उसका साथी पहुंचे। कुछ सामान मांगने लगे। इस बीच आरोपी राजन और उसका साथी उसके और भाई अरिवंद के साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर वे दोनों गाली गल...