बागपत, नवम्बर 10 -- दाहा गांव निवासी दिपेश पुत्र जयप्रकाश ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था बीच रास्ते में खड़े साहिल पुत्र कासिम व अन्य साथियों ने अचानक चाकू व लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसे हाथ की अंगुली में गम्भीर चोट लगीं है। सिर पर वार से हेलमेट भी टूट गया। वहीं इस संबंध में दोघट थानाध्यक्ष सुर्यदीप सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में साहिल पुत्र कासिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...