लखनऊ, अगस्त 7 -- बीबीडी के आतिफ विहार कॉलोनी में हुई घटना चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लखनऊ, संवाददाता बीबीडी के आतिफ विहार कॉलोनी में कहासुनी पर दबंगों ने दुकानदार पर खौलती चाय उड़ेल दी। उसका चेहरा झुलस गया। लोगों को जुटता देख धमकाते हुए आरोपी भाग निकले। बीबीडी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। आतिफ विहार कॉलोनी निवासी पवन तिवारी घर के पास में ही ज्योति फंडा शिव शक्ति आश्रम नाम से चाय की दुकान चलाते हैं। पवन के मुताबिक मंगलवार देर शाम वह दुकान पर थे, तभी दो युवक दुकान पर चाय पीने आए। दोनों को चाय पर पर वह उनसे गिर गई। इस पर पवन ने उन्हें दोबारा चाय बनाकर दी। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों उन्हें गालियां देते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे। विरोध पर आरोपित अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गए। आधे घंटे बाद दोनों आरोपी अपने दो और ...