शामली, जून 4 -- बच्चों के विवाद में परिजनों ने दुकान के अंदर घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट करते हुए छूरी से हमला करके घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। मोहल्ला अंसारियान निवासी मोहम्मद कैफ ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार रात करीब आठ बजे वह अपनी परचून की दुकान पर बैठा था। दुकान के आगे कुछ बच्चे आपस में गाली-गलौज और झगड़ा कर रहे थे। उसने बच्चों के पास जाकर उन्हें छुड़ा दिया। कुछ देर बाद मोहल्ले के ही अबूजर कुरैशी, सुफियान कुरैशी और अहसान कुरैशी तथा अज्ञात युवक उसकी दुकान में घुस आए तथा गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने छूरी से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह लहूलुहान होकर घायल हो गया। आसपास के लोगों के आ जाने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर क...