गोंडा, नवम्बर 29 -- वजीरगंज। थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित महराजगंज कस्बे में चाय की दुकान चला रहे दीपू मौर्य पुत्र राजकुमार मौर्य(35) निवासी मुरावन पुरवा उमरीबेगमगंज का शव शुक्रवार देर रात कमरे में लटकता मिला। शव देखने के बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी ज्योति मौर्य ने बताया कि उनके पति पिछले 5 वर्षों से अपने भाई हरीश मौर्य के साथ मिलकर काशीपुर के महाराजगंज तिराहे पर चाय की दुकान चलाते थे। बाजार में ही किराए के मकान में परिवार सहित रहते थे, जहां शुक्रवार की रात कमरे में लगे हुक के सहारे शव लटकता मिला। परिजनों ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी डुमरियाडीह राम प्रकाश चंद ने शव को पोस्टमॉर्टम भेज दिया है । मृतक का एक लड़का देवांश मौर्य 4 वर्ष तथा एक लड़की दीपांशी मौर्य 5 वर्ष की है। प्रभारी निरीक्षक ब...