बरेली, फरवरी 21 -- पारिवारिक विवाद के चलते किराना दुकानदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। इज्जतनगर की गगन विहार कॉलोनी में रहने वाले किराना दुकानदार 37 वर्षीय कौशल आनंद का शव गुरुवार सुबह उनके कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। कौशल के परिवार वालों ने बताया कि उनका अपनी पत्नी बरखा से विवाद चल रहा था। इस वजह से बरखा कुछ दिन पूर्व मायके चली गई। शायद इसी वजह से तनाव में आकर कौशल ने खुदकुशी कर ली। गुरुवार सुबी वह देर तक सोकर नहीं उठे तो परिजन ने कमरे में जाकर देखा, जहां उनका शव फंदे पर लटका मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...