बलिया, जून 18 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा के प्यारेलाल चौराहा वार्ड नंबर आठ निवासी दिलीप कुमार को बाइक से टक्कर मारने व उनके परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल करने की मामले में पुलिस ने दिलीप की तहरीर पर मंगलवार को पांच नामजद व सात-आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है। दिलीप कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 जून को शाम करीब साढ़े छह बजे मुंसफी चौराहे से प्यारेलाल चौराहे की तरफ पैदल आ रहा था। उस समय ग्रामीण बैंक शाखा छितौनी के पास एक बाइक पर बैठकर जा रहे चार लोग उनके पैर में टक्कर मार दिए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आ गई। इस दौरान बाइक सवार चारों लोगों से उनकी तू-तू मैं-मैं हुई। शोर सुनकर उनका पुत्र आर्यन आया और बीच-बचाव कर उन्हें लेकर नवनिर्मित आवास चंद्रशेखर आजाद कालोनी चला गया। इसके बाद उनका पुत्...