नोएडा, मार्च 17 -- ग्रेटर नोएडा। ऐच्छर बाजार में दुकानदार पति-पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दो सगे भाइयों ने किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार ने घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से बिहार के रहने वाले संतोष कुमार सेक्टर-36 में परिवार के साथ रहते हैं। संतोष ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ ऐच्छर बाजार में फोटोकॉपी की दुकान चलाते हैं। पति-पत्नी शुक्रवार को दुकान पर पहुंचे। इसी बीच सगे भाई नीतीश और करण ने उनके साथ मारपीट की। मारपीट में पीड़ितों को चोटें आईं। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस से की। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आर...