शाहजहांपुर, मई 23 -- जलालाबाद में एक दुकानदार पर हुए जानलेवा हमले के मामले में समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष समेत छह लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में परिजन और पीड़ित एसपी कार्यालय भी पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पीड़ित राहुल गुप्ता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक, वह अपनी दुकान पर बैठा था, तभी सपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता के इशारे पर शिवम, सत्यम गुप्ता, शगुन गुप्ता, अजीत और ओम दुकान में घुस आए और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि शगुन ने तार से उसका गला घोंटने की कोशिश की, जबकि सत्यम ने चाकू से वार किया। हमलावर राहुल को मृत समझकर भाग निकले। करीब एक घंटे बाद होश में आने के बाद राहुल थाने पहुंचा, जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल रेफर किया ग...