सीतामढ़ी, दिसम्बर 15 -- नगर आयुक्त ने अपील की कि दुकानदार और स्थानीय लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें, ताकि कार्रवाई के दौरान किसी तरह की असुविधा या विवाद न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीमांकन के बाद चिन्हित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किसी भी हाल में टाली नहीं जाएगी। दुकानदारों व स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप रविवार को सीमांकन के दौरान दुकानदारों और स्थानीय लोगों में हलचल देखी गई। कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने किए गए स्थायी और अस्थायी निर्माण को लेकर आपत्ति जताई, जबकि निगमकर्मियों ने नक्शे के अनुसार मापी कर सीमांकन चिन्हित किया। अधिकारियों ने दुकानदारों को बताया कि जहां-जहां सड़क सीमा में अतिक्रमण पाया जाएगा, वहां सोमवार को कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम सूत्रों के अनुसार, सोमवार के अभियान के लिए जेसीबी, ट्रैक्टर और बड़ी संख्या में पुलिस ब...