बागपत, नवम्बर 16 -- नगर की बिजरौल रोड पर टेंट की दुकान पर बैठे दुकानदार को एक युवक ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिवाना निवासी हर्ष की बावली रोड पर टैंट की दुकान है। उसने बताया कि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान एक युवक उसकी दुकान पर आया। उसने उक्त युवक से उधार के रुपये मांगे। रुपये मांगने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। घायल करने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़ित ने आरोपी सुनील को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...