मऊ, अगस्त 30 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के सूरजपुर बाजार में गुरुवार की शाम एक फास्ट फूड की दुकान के संचालक को मनबढ़ों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने घायल दुकानदार की तहरीर पर एक नामजद दो अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शिवम गौड़ पुत्र नरसिंह गौड़ निवासी चंद्रबारी बेलौली सोनबरसा का आरोप है कि सुरजपुर बाजार स्थित यूनियन बैंक के बगल में फास्ट फूड की दुकान कर परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की शाम दुकान पर अमन राय निवासी हासापुर अपने दो दोस्तों के साथ आया और मुझे दुकान से बाहर बुलाकर लाठी डंडा और धारदार हथियार से मारने लगा। शोर मचाने पर तीनों एक बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने घायल दुकानदार की तहरीर पर गुरुवार की शाम एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया ह...