गोपालगंज, जून 9 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के बसदेवा गांव निवासी एक दुकानदार को मोबाइल से कॉल कर धमकी दी गई है। मामले में सिसई गांव के अमित मिश्रा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बताया जाता है कि गांव के वेंकटेश्वर प्रसाद भोरे वायरलेस मोड़ इलेक्ट्रिक की दुकान किए हैं।दुकान पर डॉ विजय सिंह कूलर बनवाने के लिए दिए थे। इसी बीच अमित मिश्रा आए और विजय सिंह का कूलर लेकर जाने लगे। मना करने पर आगबबूला हो गए और बाद में मोबाइल से कॉल कर जान से मारने की धमकी दिए। ------ महिला को मार पीटकर किया घायल, प्राथमिकी भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के पंडितपुरा गांव की एक महिला को मार पीटकर घायल कर दिया गया। मामले में गांव के ही खलील अंसारी व अफजल अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।बताया जाता है कि गांव के मुमताज अंसारी की पत्नी अं...