मथुरा, नवम्बर 14 -- सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति दुकानदार को पिस्टल दिखाकर धमकाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसकी जानकारी होने पर इलाका पुलिस मामले की जांच कर आरोपी की तलाश कर रही है। हिन्दुस्तान इस वीडियो पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक आदमी बस स्टैंड बरसाना पर दुकान करने वाले दुकानदार को पिस्टल दिखाकर धमकाते हुए दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने की जानकारी होने पर इलाका पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कर आरोपी की तलाश में जुट गयी। बताते चलें कि दुकानदार महेश सैनी का बेटा पवन व उसका चाचा रूपकिशोर चाय, लस्सी की दुकान पुराने बस स्टैंड पर करते हैं। रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। उनके साथ गाड़ी चालक राकेश भी था, तभी करीब 40 वर्षीय एक व्यक्ति आया और उन...