गोरखपुर, अक्टूबर 12 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 19 निवासी ज्योति जयसवाल पत्नी प्रमोद जयसवाल की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि 10 अक्तूबर की शाम करीब सात बजे चार लोग उनके पति की दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी अपद्रवी प्रवृत्ति के हैं और आए दिन इलाके में मनबढ़ई करते हैं, जिससे परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित विजय कुमार, चंदन कुमार और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...