नोएडा, मई 10 -- ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाले दुकानदार की छह महीने पहले हत्या करने वाले बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर ऐक्ट में कार्रवाई की। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत सात बदमाशों पर गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गिरोह के सरगना हारून और उसके साथी गुलशन, जाकिर, साबिर, सलीम, लीलू नाई और वकील के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। गैंग के सरगना हारून ने अपने साथियों के साथ मिलकर 29 नवंबर 2024 को देवला गांव के रहने वाले ब्रह्मजीत की अपहरण कर हत्या कर दी थी। मुख्य आरोपी हारून ने ब्रह्मजीत से कुछ रुपये उधार लिए थे। उधार दिए रुपये वापस मांगने पर हत्या की घटना अंजाम दिया गया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्याका...