फरीदाबाद, फरवरी 28 -- पलवल,संवाददाता। घर जमाई न बनने पर साले ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने जीजा की दुकान पर आकर उसके साथ मारपीट कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। शहर थाना पुलिस ने एक नामजद सहित 30 के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी प्रकाश चंद के अनुसार, टिकरी ब्राह्मण गांव निवासी साद ने दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 2020 में गुरुग्राम स्थित देवीलाल कॉलोनी निवासी रिजवाना के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी ससुराल वाले उसपर घर जमाई बनने का दबाव बनाने लगे। उसके घर जमाई न बनने पर उसके साथ पहले भी कई बार मारपीट कर चुके है। जिसकी एक शिकायत उसने गुरुग्राम पुलिस को भी दी थी, लेकिन उसमें ससुराल वालों ने गलती मानकर राजीनामा कर लिया था। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी दस दिन के लिए अपने मायके गई थी। उसका साला दे...