रांची, नवम्बर 10 -- रांची। हटिया ओबरिया के रहने वाले दीपक नायक ने विनोद नायक, प्रताप नायक, रूपेन नायक और पंकज नायक के विरूद्ध एयरपोर्ट थाना में मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है। दीपक नायक ने पुलिस को बताया कि चार नवंबर की रात वह दुकान से घर आ रहे थे। इसी दौरान बस्ती में आरोपी विनोद उनसे उलझ गया। गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर अन्य आरोपी भी पहुंचे और डंडे से उन्हें पीटा। हालांकि, आसपास में मौजूद लोगों ने उन्हें आरोपियों से बचाया और मामले को शांत कराया। इस दौरान आरोपियों ने उनसे 20 हजार रुपए की रंगदारी मांगी। आरोपियों ने उन्हें उनकी दुकान बंद कराने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...