बिजनौर, अक्टूबर 13 -- एक दुकानदार की अचानक ह्र्दयगति रुकने से मौत हो गई। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। बाजार के दुकानदारों में शोक व्याप्त हो गया। मोहल्ला अचारजान निवासी धर्मेंद्र रुहेला 50 वर्ष पुत्र वेद प्रकाश रुहेला की अली मस्जिद चौक पर कन्फेक्शनरी की दुकान है। रोज की भांति वह रविवार को भी दुकान पर बैठे हुए थे। अचानक पीछे की ओर गिर पड़े। पड़ोसी दुकानदार उपचार के लिए उन्हें तुरन्त धामपुर ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे दो अविवाहित पुत्रों व एक पुत्री सहित भरापूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...