फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 4 -- मोहम्मदाबाद। सड़क हादसे में सोमवार की शाम एक दुकानदार की मौत हो गयी थी। इसमें अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। अलावलपुर गांव निवासी संतोष बाबू सक्सेना ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उनका बेटा संदीप कुमार गांव के सुशील कुमार को बैठाकर खिमसेपुर बाजार करके सोमवार की रात 9 बजे घर आ रहा था। अलावलपुर के नजदीक एक शीतगृह के पास बेवर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे मेरे बेटे संदीप की मौके पर मौत हो गयी। जबकि उसका साथी सुशील घायल हुआ है जिसका इलाज हो रहा है। पुलिस ने इसमेंे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। संदीप के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। घटना से परिवार के लोग परेशान हो रहे हैं। ...